Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जैश का पाकिस्तानी आतंकी ढेर, हथियार व गोला बारूद बरामद

Advertiesment
हमें फॉलो करें जैश का पाकिस्तानी आतंकी ढेर, हथियार व गोला बारूद बरामद

सुरेश एस डुग्गर

, मंगलवार, 27 सितम्बर 2022 (09:54 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने देर रात हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकी अबु हुरा को मार गिराया। हुरा की काफी समय से सुरक्षाबलों को तलाश थी। इसमें एक से दो और आतंकियों के सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे होने की आशंका है। इस दौरान 2 नागरिक और सेना का एक जवान भी घायल हुए हैं। देर रात तक मुठभेड़ जारी रही। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथयार व गोला बारूद बरामद हुआ है।
 
पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने एक पुख्ता जानकारी मिलने के बाद बटपोरा गांव में तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के छिपने वाली जगह पर पहुंचे तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी करारा जवाब दिया। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
मुठभेड़ में एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। क्रॉस फायरिंग में दो नागरिक भी घायल हुए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एस्टेरॉयड से टकराया नासा का DART स्पेसक्राफ्ट, धरती को बचाने के मिशन में मिली बड़ी सफलता