Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर के डोडा में 300 फुट खाई में गिरी बस, 36 की मौत

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर के डोडा में 300 फुट खाई में गिरी बस, 36 की मौत
, बुधवार, 15 नवंबर 2023 (14:23 IST)
Doda news in hindi : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।
 
बताया जा रहा है कि बस में लगभग 55 यात्री सवार थे। यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई।
 
काफी ऊंचाई से गिरने के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं। 
 
जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर बुधवार को शोक जताया और प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को 2 लाख रुपए तथा घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया, 'जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है। मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UNICEF: ग़ाज़ा में 4 हजार से ज्‍यादा बच्चों की मौत, कई लापता, बच्चों के लिए नहीं बचा कोई सुरक्षित स्‍थान