Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

कुलगाम में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jammu and Kashmir
श्रीनगर , रविवार, 25 फ़रवरी 2024 (22:35 IST)
Jammu News : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।  पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले में आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया।
उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 14/2024 के मामले में की गई है।
 
प्रवक्ता ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जहूर अहमद पंडित, बसीर हुसैन पंडित, इम्तियाज गुल और गुलजार अहमद खार के रूप में की है जो वानपोरा के निवासी हैं।
उन्होंने कहा कि उनके कब्जे से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल की 20 गोलियां, चार यूबीजी और इंसास की 24 गोलियां बरामद की गई।
 
प्रवक्ता ने कहा कि आगे की जांच जारी है, इस मामले में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की आशंका है। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Elections 2024 : केरल के लिए PM मोदी का चक्रव्यूह, 2 माह से भी कम समय में तीसरी बार करेंगे दौरा