Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 2 March 2025
webdunia

टेरर फंडिंग पर एक्शन में NIA, कश्मीर में 12 स्थानों पर मारे छापे

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेरर फंडिंग पर एक्शन में NIA, कश्मीर में 12 स्थानों पर मारे छापे
, मंगलवार, 2 मई 2023 (11:27 IST)
NIA Jammu Kashmir news : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकवाद के वित्त पोषण के संबंध में मंगलवार को तड़के कश्मीर घाटी (Kashmir news) में 12 स्थानों पर छापे मारे और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
 
एनआईए ने श्रीनगर, अवंतीपुरा, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग में तकरीबन 12 स्थानों पर छापे मारे। श्रीनगर के सोजेथ इलाके से पूछताछ के लिए इशाक अहमद भट को हिरासत में लिया है। 
 
संदिग्ध के पिता मोहम्मद रमजान भट ने बताया कि एनआईए सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच पहुंची। उन्होंने इशाक के बारे में पूछा और उसे साथ ले गए तथा उसका मोबाइल फोन भी ले लिया। वह मजदूरी करता है। उन्होंने कहा कि हमारा किसी आतंकवादी समूह या पथराव की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।
 
इशाक के भाई बिलाल भट ने बताया कि इशाक पढ़ा-लिखा नहीं है और खिड़कियों के शीशे लगाने का काम करता है। एनआईए पिछले साल दर्ज आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले की जांच के संबंध में छापे मार रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में कांग्रेस का क्राय पीएम, पे सीएम अभियान, सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल