Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी की आज से 2 दिनी कश्मीर यात्रा, सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध

21 जून को श्रीनगर में योग दिवस समारोह का नेतृत्व होगा

हमें फॉलो करें PM मोदी की आज से 2 दिनी कश्मीर यात्रा, सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, गुरुवार, 20 जून 2024 (10:08 IST)
Narendra Modi's Kashmir visit: 21 जून को श्रीनगर से योग दिवस समारोह (Yoga Day celebrations) का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) करने जा रहे हैं। इस वर्ष मुख्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
 
कई खिलाड़ियों समेत सैकड़ों लोगों के भाग लेने की उम्मीद : प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद यह उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा होगा। 20 जून को उनका श्रीनगर पहुंचने का कार्यक्रम है और अगले दिन वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

 
खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम में कई खिलाड़ियों समेत सैकड़ों लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 
श्रीनगर शहर अस्थायी रेड जोन घोषित : अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 जून को कश्मीर के दौरे से पहले श्रीनगर शहर को ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए एक अस्थायी रेड जोन घोषित किया जा चुका है। श्रीनगर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी देते हुए पुलिस ने इस संबंध में लोगों से सहयोग भी मांगा।

 
पुलिस ने एक बयान में कहा गया है कि ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24 (2) के प्रावधानों के अनुसार श्रीनगर शहर को तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है। बयान में कहा गया है कि रेड जोन में सभी अनधिकृत ड्रोन संचालन ड्रोन नियम, 2021 के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार दंडित किए जाने के लिए उत्तरदायी हैं।
 
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद : अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्रीनगर दौरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर की हाईप्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर सभी महत्वपूर्ण सड़कों और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त नाके स्थापित कर दिए हैं।

 
योग कार्यक्रम में शिरकत होगी : प्रधानमंत्री श्रीनगर में एक योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) के पिछले हिस्से में होगा। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद को प्रशिक्षकों सहित इस अवसर के लिए 3,000 खिलाड़ियों को जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है।
 
प्रधानमंत्री की समर्पित सुरक्षा टीम आयोजन स्थल को मानक अभ्यास के रूप में अपने नियंत्रण में रखने के लिए कार्यक्रम से कुछ दिन पहले श्रीनगर पहुंच गई। श्रीनगर अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रोड से एसकेआईसीसी सहित प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी के अलावा विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान पूरे शहर में तैनात किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस कमांडो और सीआरपीएफ के जवान किसी भी घटना को रोकने के लिए एसकेआईसीसी के आसपास तैनात रहेंगे। काजीगुंड में कश्मीर में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु में जहरीली शराब ने ली 29 की जान, क्या बोले CM स्टालिन