Suspicious object recovered on Srinagar-Baramulla road: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में श्रीनगर-बारामूला (Srinagar-Baramulla) राजमार्ग पर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए विस्फोट को वक्त रहते निष्क्रिय कर दिया और एक बड़ी घटना होने से रोक ली। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सुबह के वक्त नियमित गश्त के दौरान श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर लवायपुरा में एक गैस सिलेंडर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा देखा जिसके बाद यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद बम निष्क्रिय दस्ते को घटनास्थल भेजा गया जिसने नियंत्रित विस्फोट कराकर एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक ली। उन्होंने बताया कि सड़क पर यातायात बहाल कर लिया गया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta