Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर की गोलीबारी, तलाश अभियान जारी

माना जा रहा है कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर कुछ गोलियां चलाईं। जंगल को आतंकवादियों के लिए घुसपैठ का पारंपरिक मार्ग माना जाता है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर की गोलीबारी, तलाश अभियान जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

राजौरी/जम्मू , बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (16:44 IST)
Terrorists Attacks: जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिले में नियंत्रण रेखा (Line of Control) के पास स्थित एक गांव में बुधवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि सुंदरबनी सेक्टर (Sunderbani Sector) के फाल गांव के पास हुई इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।ALSO READ: राजौरी में सेना के वाहन पर हमला, जंगल में छिपे आतंकियों ने चलाई गोलियां
 
छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर कुछ गोलियां चलाईं : माना जा रहा है कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर कुछ गोलियां चलाईं। जंगल को आतंकवादियों के लिए घुसपैठ का पारंपरिक मार्ग माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की और आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है।ALSO READ: जयशंकर ने कहा, आतंकवाद के प्रति भारत हमेशा कतई बर्दाश्त नहीं करने का रखेगा रुख
 
इलाके में तलाशी अभियान जारी : उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में, सेना के जवानों ने मंगलवार -बुधवार की दरम्यानी रात जम्मू के अखनूर सेक्टर के कीरी बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोली चलाई। उन्होंने बताया कि आज सुबह बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी था।(भाषा)ALSO READ: UN में गरजे भारतीय राजदूत, पाकिस्तान में 20 से ज्यादा ब्लैक लिस्टेड आतंकी संगठनों को पनाह
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूरत के कपड़ा बाजार में 24 घंटे से भी कम समय में दुबारा लगी आग, कोई हताहत नहीं