ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, TRF आतंकी ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jammu kashmir news
, गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (08:25 IST)
Jammu Kashmir news : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के काठोहलान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
 
अधिकारी के मुताबिक, अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ छिड़ गई और इसमें अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।
 
कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि मारा गया आतंकी टीआरएफ से जुड़ा था।
पुलिस के अनुसार, 'आतंकी संगठन टीआरएफ से संबंधित एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। उसके पास से गोला-बारूद सहित अन्य आतंकवादी सामग्री बरामद की गई हैं। तलाश अभियान जारी है। अतिरिक्त जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्य प्रदेश में ‘पांव-पांव वाले भैया’ शिवराज क्या पार करा पाएंगे बीजेपी की नैया