Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नौकरी में तरक्की, जीवन में प्रगति, हर समस्या का मिलेगा समाधान, यह उपाय है बहुत आसान

हमें फॉलो करें नौकरी में तरक्की, जीवन में प्रगति, हर समस्या का मिलेगा समाधान, यह उपाय है बहुत आसान
हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विधिवत पूजा करने से शत्रु पर विजय मिलने के साथ ही मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। पवन पुत्र हनुमान को भगवान का 11 वां अवतार माना जाता है। उनका अवतार रामभक्ति और भगवान श्री राम के कार्यों को सिद्ध करने के लिए हुआ था। वे बाल ब्रह्मचारी थे और बचपन से लेकर अपना पूरा जीवन उन्होंने राम भक्ति और भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित कर दिया था। आइए जानें हनुमान जयंती का  उपाय... 
 
 
- हनुमान जी की रात को लाल गुलाब से विशेष पूजा करें। 
 
- लाल कपड़े में एक पाव पीली सरसों की गठरी बनाएं।   
 
- बीच में दक्षिण मुंह करके हनुमान जी की तस्वीर रखें।   
 
- गठरी को हनुमान जी के सामने रखें।   
 
- हनुमान जी से नौकरी में तरक्की, जीवन में प्रगति और हर समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना करें।  
 
- तिल के तेल का दीपक और गुलाब की अगरबत्ती जलाएं। 
 
- फिर लाल गुलाब का फूल, लाल सेब, बूंदी का प्रसाद दक्षिणा चढ़ाकर पूजा करें।   
 
- आरती कर प्रणाम करें। 
 
- मंत्र ॐ हनुमते नमः जाप करें।   
 
- पीली सरसों घर और ऑफिस में रखें।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर के विशेष हनुमान मंदिर, जिनके चमत्कार दूर-दूर तक प्रसिद्ध हैं