Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हनुमान जी के छोटे-छोटे सरल टोटके

Advertiesment
हमें फॉलो करें हनुमान जी
बजरंग बली सदा प्रसन्न रहने वाले देवता हैं।लेकिन उनकी साधना उपासना सावधानी भी मांगती है उन्हें आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है अगर आपका मन सच्चा और नियत साफ हो। यह सरल उपाय  असरकारी है, इन्हें आजमा कर देखें... 
 


* मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा किसी भी एक मंगलवार को करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।
 
* 'ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:' मंत्र का एक माला जाप मंगलवार को करना शुभ होता है।

* 5 देसी घी के रोट का भोग मंगलवार के दिन लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।
 
* व्यापार में वृद्धि के लिए मंगलवार को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।
 
webdunia


* मंगलवार को मंदिर की छत पर लगाइए लाल झंडा और आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाइए।
 
* तेज और शक्ति बढ़ाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

* हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् का रुद्राक्ष की माला से जप करें। 
 
* ॐ हं हनुमंतये नम: मंत्र का जप करें। 
 
* संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा। 
 
दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।
 
 

* राम-राम नाम मंत्र का 108 बार जप करें। 
 
* मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। 
 
* राम रक्षा स्त्रोत, बजरंगबाण, संकटमोचन हनुमान अष्टक, हनुमान आरती, हनुमत स्तवन, राम वन्दना, राम स्तुति का पाठ करें।
webdunia
* हनुमान को नारियल, धूप, दीप, चमेली का तेल, सिंदूर का चोला चढ़ाएं। 
 
* गुड-चने और आटे से निर्मित प्रसाद वितरित करें।

* मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान म‍ंदिर में जाकर रामभक्त हनुमान का गुणगान करें और उनसे अपने पापों के लिए क्षमायाचना करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हर कोई नहीं जप सकता है हनुमानजी के शाबर मंत्र......