Mantra to please lord hanuman: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई मंत्र, स्तोत्र, चालीसा और हवन-अनुष्ठान आदि हैं। लेकिन, भगवान राम का सिर्फ एक मंत्र ही काफी है जिससे हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। यह मंत्र है "राम नाम" का जप। जी हां, श्री राम भगवान हनुमान के आराध्य हैं। हनुमान जी राम जी के अनन्य भक्त हैं और इसी लिए राम नाम हनुमान जी को अत्यंत प्रिय है।
ग्रंथों में है राम नाम का महत्व
तुलसीदास कृत रामचरितमानस में उल्लेखित है कि हनुमान जी उस स्थान पर अवश्य उपस्थित होते हैं जहां राम नाम को धुन के रूप में गाया जा रहा हो। सिर्फ राम नाम गाने से हनुमान जी के होने का आभास हो जाता है। रामचरितमानस में यह भी लिखा है कि अगर आपको राम नाम का जाप या फिर राम धुन गाते समय रोना आ जाए या फिर शरीर में शक्ति सी महसूस हो तो समझ लें कि हनुमान जी उस जगह उपस्थित हैं।
राम नाम का जाप कैसे करें?
-
राम नाम का जाप किसी भी समय और कहीं भी किया जा सकता है।
-
सबसे अच्छा समय सुबह या शाम का होता है।
-
जाप करते समय शांत और स्थिर रहें।
-
आप माला का उपयोग करके या बिना माला के जाप कर सकते हैं।
-
जाप करते समय भगवान राम और हनुमान जी पर ध्यान केंद्रित करें।
-
राम नाम के जाप को नियमित रूप से करने से विशेष लाभ मिलता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।