Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब हनुमान प्रकट हुए तुलसीदास के सामने, पढ़ें पौराणिक कथा

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब हनुमान प्रकट हुए तुलसीदास के सामने, पढ़ें पौराणिक कथा
श्रीरामचरित मानस लिखने के दौरान तुलसीदासजी ने लिखा-
 
सिय राम मय सब जग जानी;
करहु प्रणाम जोरी जुग पानी!
 
अर्थात 'सब में राम हैं और हमें उनको हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए।'
 
यह लिखने के उपरांत तुलसीदासजी जब अपने गांव की तरफ जा रहे थे तो किसी बच्चे ने आवाज दी- 'महात्माजी, उधर से मत जाओ। बैल गुस्से में है और आपने लाल वस्त्र भी पहन रखा है।'
तुलसीदासजी ने विचार किया कि हूं, कल का बच्चा हमें उपदेश दे रहा है। अभी तो लिखा था कि सब में राम हैं। मैं उस बैल को प्रणाम करूंगा और चला जाऊंगा।
 
पर जैसे ही वे आगे बढ़े, बैल ने उन्हें मारा और वे गिर पड़े। किसी तरह से वे वापस वहां जा पहुंचे, जहां श्रीरामचरित मानस लिख रहे थे। सीधे चौपाई पकड़ी और जैसे ही उसे फाड़ने जा रहे थे कि श्री हनुमानजी ने प्रकट होकर कहा- तुलसीदासजी, ये क्या कर रहे हो?
 
तुलसीदासजी ने क्रोधपूर्वक कहा, यह चौपाई गलत है और उन्होंने सारा वृत्तांत कह सुनाया। 
 
हनुमानजी ने मुस्कराकर कहा- चौपाई तो एकदम सही है। आपने बैल में तो भगवान को देखा, पर बच्चे में क्यों नहीं? आखिर उसमें भी तो भगवान थे। वे तो आपको रोक रहे थे, पर आप ही नहीं माने।
 
तुलसीदास जी को एक बार और चित्रकूट पर श्रीराम ने दर्शन दिए थे तब तोता बन कर हनुमान जी ने दोहा पढ़ा था: 
 
चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़, तुलसी दास चंदन घीसे तिलक करें रघुबीर। 

ALSO READ: जब श्रीराम को हरा दिया भक्त हनुमान जी ने, पढ़ें कथा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या मात्र ढाई घंटे हैं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?