Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल बनेंगे प्रधानमंत्री

- बेजान दारूवाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल बनेंगे प्रधानमंत्री
SUNDAY MAGAZINE
मैं पाश्चात्य तरीके से भविष्य कथन करता हूँ। इसके मुताबिक देश की राशि शनि है और अक्टूबर 2009 से अक्टूबर 2012 तक देश तुला राशि में रहेगा। यह दोनों राशियाँ एक-दूसरे से बेहद मोहब्बत करती हैं इसलिए वर्ष 2010 अपने देश के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा और भारत सुपर पावर बनने की राह पर एक कदम और बढ़ेगा।

1 जनवरी, देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना वर्चस्व जमा पाएगा और कई मामलों में देश अन्य विकसित देशों से आगे निकल जाएगा। देश में पिछड़ी जाति के लोग आगे आएंगे और देश को और आगे लेकर जाएँगे। युवा समूह में आकर काम करेंगे जिससे देश बेहद प्रगति करेगा। देश इस समय आतंकवाद से जूझ रहा है लेकिन आने वाले दो वर्षों में आतंकवाद कम हो जाएगा।

पाकिस्तान अपना दुश्मन है लेकिन हमें सबसे ज्यादा खतरा इस समय चीन से है। चीन की राशि तुला है। वह भारत पर हमला करने की कोशिशें कर रहा है हालाँकि खुलेआम नहीं बल्कि छुप-छुप कर। भारत की राशि भी चीन के मुकाबले बेहद सशक्त है इसलिए हमें ज्यादा नुकसान नहीं होगा लेकिन सतर्क अवश्य रहना पड़ेगा।

webdunia
PTI
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सूर्य तुला राशि में हैं। उनका शनि भी तुला राशि में जा रहा है। यह दोनों राशियाँ एक-दूसरे की दुश्मन हैं इसलिए वह ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं टिकेंगे। उनकी जगह राहुल गाँधी लेंगे। यह मैं दावे के साथ कहता हूँ।

सोनिया गाँधी की राशि धनु है और राहुल गाँधी की मिथुन। धनु के सामने ही मिथुन राशि आती है। दोनों के लिए आने वाला समय बहुत ही अच्छा है। राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे क्योंकि उनकी कुंडली में ही यह लिखा हुआ है।

राष्ट्रमंडल खेलों में देश अच्छा प्रदर्शन करेगा और जैसा कि मैंने ओलंपिक के पहले कहा था कि भारत ओलंपिक में स्वर्ण जीतेगा इस बार भी उसी तरह की भविष्यवाणी करना चाहूँगा। राष्ट्रमंडल खेलों में अपने खिलाड़ी सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। मैं यह भी कहता हूँ कि मेरी भविष्यवाणियाँ गलत भी हो सकती हैं लेकिन आज तक मैंने जो भविष्यवाणियाँ की हैं वह सही साबित हुई हैं।

प्रस्तुति- चंद्रकांत शिंदे

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi