Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Karnataka Election : शिवकुमार ने 'एग्जिट पोल को किया खारिज, बोले- कर्नाटक में सरकार बनाएगी कांग्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें DK Shivakumar
, शुक्रवार, 12 मई 2023 (20:25 IST)
Karnataka Assembly Elections 2023 : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को उन 'एग्जिट पोल' को खारिज कर दिया जिनमें यह अनुमान जताया गया है कि पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी लेकिन विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा। शिवकुमार ने दावा किया कि पार्टी कम से कम 141 सीटें जीतेगी और बहुमत की सरकार बनाएगी।

शिवकुमार ने शनिवार को होने वाली मतगणना से एक दिन पहले कहा कि कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही थी। उन्होंने ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’ (निर्वाचित विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए रिसॉर्ट में रखना) की वापसी की संभावना को भी खारिज करते हुए कहा कि यह दौर 25 साल पहले खत्म हो गया।

शिवकुमार ने कहा, मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है। मुझे 141 सीटों पर भरोसा है। हमारे नमूने का आकार काफी बड़ा है। एग्जिट पोल के नमूने का आकार छोटा है। कांग्रेस के पक्ष में बड़ी लहर है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों में 20 सीटों का उतार-चढ़ाव है। शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने जो संख्या दी है, वह केवल बढ़ेगी, वह घटेगी नहीं।

उन्होंने कहा, मैं नतीजे हमारे पक्ष में दिखाने वाले एग्जिट पोल को खारिज नहीं कर रहा हूं। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं लेकिन हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा। यह मेरा दृढ़ विश्वास है। शिवकुमार ने 141 सीटें हासिल करने के अपने आत्मविश्वास का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना ‘होमवर्क’ अच्छे से किया है।

कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शिवकुमार के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव प्रचार में धनराशि खर्च किए जाने और उनके बड़े नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने के बावजूद फैसला कांग्रेस के पक्ष में होगा।

शिवकुमार ने कहा, भाजपा के लोगों ने चाहे जितना पैसा उड़ाया हो, चाहे उनके बड़े नेताओं ने जमकर प्रचार और मेहनत की हो, लेकिन बैलेट बुलेट पर भारी है। उन्होंने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से भी इनकार किया और कहा कि मतदाता पैसे और 'डबल इंजन भाजपा सरकार' के दुरुपयोग से नहीं डरते।

उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि कल दोपहर एक बजे तक फैसला आ जाएगा। कोई त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी।जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी के इस बयान पर कि वह गठबंधन सरकार के लिए तैयार हैं, शिवकुमार ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कुमारस्वामी ने क्या कहा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कुमारस्वामी कह रहे थे कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में विश्वास उत्पन्न करने के लिए ऐसा कहा। यह उनकी गणना है।

उन्होंने जद (एस) के कार्यकर्ताओं से अपना करियर बर्बाद नहीं करने और इसके बजाय कांग्रेस में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं सेवानिवृत्त होने वाला नहीं हूं। जब तक मैं जीवित और स्वस्थ हूं, मैं लड़ना जारी रखूंगा और लोगों के साथ रहूंगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों से संपर्क किए जाने के किसी प्रयास के बारे में पता चला है, शिवकुमार ने कहा कि यह स्वाभाविक है क्योंकि हर कोई सत्ताधारी दल में रहना चाहता है।

त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में 'रिसॉर्ट पॉलिटिक्स' की संभावना के बारे में उन्होंने दावा किया कि रिसॉर्ट पॉलिटिक्स 25 साल पहले ही समाप्त हो गई थी, जब सभी राजनीतिक दल लोगों को एकसाथ लाते थे और अपनी एकता प्रदर्शित करते थे।

वह अतीत में चुनावों के बाद की घटनाओं का जिक्र कर रहे थे, जब प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों द्वारा खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए विधायकों को रिसॉर्ट में रखा जाता था। शिवकुमार ने कहा, भाजपा के लोगों ने कहा है कि उन्हें जितनी भी (सीटें) मिलेंगी, वे सरकार बनाएंगे। अब यह उनका भ्रम लगता है।

शिवकुमार ने चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही सत्ता बंटवारे की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, हमारा रुख वही है जो हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी कहते हैं।

कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी पार्टी की संभावनाओं के बारे में आशा व्यक्त की। सुरजेवाला ने कहा, जहां तक ​​भविष्यवाणियों का सवाल है, मैं यह कहना चाहूंगा कि हम कर्नाटक के लोगों को बेहद विनम्रता के साथ धन्यवाद देते हैं। आइए, हम कल तक इंतजार करें। परिणाम सामने होंगे। यह स्पष्ट होगा। फिर हम एक विस्तृत टिप्पणी करेंगे।

भाजपा नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी बहुमत हासिल करेगी और वह जद (एस) के साथ वैकल्पिक योजना पर भी काम कर रही है। इस बारे में कांग्रेस नेता ने कहा, कम से कम एक बात स्पष्ट है, भाजपा ने हार मान ली है। एक बार जब उन्होंने हार मान ली है, तो मुझे लगता है कि आपके अनुमान सही हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karnataka Assembly Election Result 2023 Live Commentary: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम : मतगणना से जुड़ा पल-पल का हाल