Karanataka election news : असम CM हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कर्नाटक के कोडुगु में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि डी.के. शिवकुमार और सिद्धारमैया टीपू सुल्तान के परिवार से है। उन्होंने कहा कि टीपू सुल्तान ने हजारों कोडवों का वध किया फिर भी डीके शिवकुमार टीपू के परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करते हैं और उन्हें स्वतंत्रता सेनानी कहते हैं।
उन्होंने कहा कि असम में मैं पीएफआई के हमदर्दों को सबक सिखा रहा हूं और मदरसों को बंद कर रहा हूं। लेकिन राजस्थान में कांग्रेस मुख्यमंत्री मदरसा योजना चला रही है।
सरमा ने कहा कि राहुल गांधी की खुद की गारंटी नहीं है, कभी देश में तो कभी विदेश में रहते हैं। कांग्रेस की तो किसी भी गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। भाजपा को भ्रष्ट कहने का कांग्रेस का क्या दुस्साहस है? आप किसी भी कांग्रेस के दफ्तर में जाइए, आपको भारत के कुछ बड़े घोटालेबाजों की तस्वीरें दिख जाएंगी।
असम में भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा सरमा कर्नाटक में पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है। वे यहां कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमले कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए 8 मई को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी। चुनाव परिणामों की घोषणा 13 मई को मतगणना के बाद होगी।