Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BJP नेतृत्व ने शेट्टार को चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा, हाईकमान के फैसले से नाराज पूर्व सीएम

Advertiesment
हमें फॉलो करें BJP नेतृत्व ने शेट्टार को चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा, हाईकमान के फैसले से नाराज पूर्व सीएम
, मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (20:19 IST)
हुबली (कर्नाटक)। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा, जिस पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपनी अप्रसन्नता से अवगत करा दिया है और उनसे उन्हें एक और अवसर देने का अनुरोध किया है ।
 
हुबली-धारवाड़ से मौजूदा विधायक शेट्टार (67) ने बताया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा कि वे फिर से चुनाव लड़ेंगे, और उनसे उन्हें एक और अवसर देने का अनुरोध किया है और उनका निर्णय उन्हें स्वीकार्य नहीं है और उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
 
भाजपा नेता ने कहा कि मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संदेश मिला कि मैं वरिष्ठ हूं और एक पूर्व मुख्यमंत्री हूं इसलिए दूसरों को अवसर दीजिए। भाजपा की कनार्टक इकाई के पूर्व अध्यक्ष एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके शेट्टार ने कहा कि उन्होंने उत्तरी कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए 30 वर्ष कड़ी मेहनत की।
 
उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने मुझे 2 से 3 महीने पहले बताया होता तो यह मेरे लिए सम्मानजनक होता। लेकिन अब नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने में सिर्फ 2 दिन शेष रह गए हैं इसलिए मैं निश्चित रूप से आहत हुआ हूं।
 
उन्होंने बताया कि मैने उनसे कहा है कि मैं चुनाव लडूंगा। आपने जो कुछ भी कहा है, वह मेरे लिए स्वीकार्य नहीं है इसलिए कृपया अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें और मुझे एक बार फिर से चुनाव लड़ने का अवसर दें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 6 बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं और हर बार उनकी जीत 25,000 या इससे अधिक मतों के अंतर से हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास