Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चुनाव से पहले मुश्किल में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, मोदी की मंत्री ने दर्ज कराई शिकायत

हमें फॉलो करें चुनाव से पहले मुश्किल में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, मोदी की मंत्री ने दर्ज कराई शिकायत
, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (09:48 IST)
  • केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने चुनाव आयोग की शरण ली
  • शिवकुमार पर कांग्रेस उम्मीदवारों से रिश्वत मांगने का आरोप
  • सभी कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग
Karnataka assembly election : केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी उम्मीदवारों को बी-फॉर्म जारी करने के दौरान उनसे रिश्वत मांगने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की मांग की।
 
करंदलाजे राज्य चुनाव प्रबंधन समिति की संयोजक हैं। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि शिवकुमार ने खुद स्वीकार किया है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों से पैसे इकट्ठे किए हैं।
 
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत में करंदलाजे ने शिवकुमार के साथ-साथ कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।
 
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि शिवकुमार ने खुले तौर पर कहा है कि प्रदेश कांग्रेस ने टिकट के बदले उम्मीदवारों से पैसे लिए हैं। यह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत रिश्वतखोरी के अलावा कुछ और नहीं है, साथ ही चुनाव कानूनों और आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में काम नहीं करेगा 'मोदी फैक्टर', कांग्रेस जीतेगी 120 से ज्यादा सीटें