मोदी की तुलना जहरीले सांप से कर फंसे मल्लिकार्जुन खड़गे, BJP ने सोनिया गांधी के मौत के सौदागर वाले बयान की दिलाई याद
गुजरात के बाद कर्नाटक चुनाव में भी मल्लिकार्जुन खड़गे का आत्मघाती बयान
'अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना' का मुहावरा आपने सुना होगा, सियासत में यह मुहावरा कांग्रेस के बड़े नेताओं पर एकदम सटीक बैठता है। चुनाव हो और कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक बयान नहीं दे, ऐसा कम ही देखा गया है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'रावण' से करने वाले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। कर्नाटक में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से की है। खड़गे ने कहा कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे।
ऐसे में जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव चरम पर है जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान को भाजपा के नेताओं ने हाथों-हाथ लिया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने खड़गे के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को 'जहरीला सांप' बताया है। जो सोनिया गांधी के 'मौत का सौदागर' से शुरू हुआ और हमें पता है उसका अंत कैसे होगा, कांग्रेस लगातार नए स्तर तक नीचे गिरती जा रही है। हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है।
ऐसा नहीं है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहली बार प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक बयान दिया है। इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की थी और देखते ही देखते गुजरात का पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान पर आकर टिक गया था।
चुनाव के समय जब भी कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है उसका सीधा फायदा भाजपा को मिला है। चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया तो उसको भाजपा के साथ मोदी ने बखूबी अपने पक्ष में करके चुनावी माइलेज हासिल कर लिया है। आइए कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयानों की बता करते है जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हर चुनाव में उठाकर भाजपा को सीधा फायदा पहुंचाते है।
मोदी तेरी कब्र खुदेगी- इसी साल 23 फरवरी को कांग्रेस नेताओं ने पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान मोदी तेरी कब्र खुदेगी का आपत्तिजनक नारा लगाया था और देखते ही देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरने के लिए इस नारे को अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया। प्रधानमंत्री लगातार अपने भाषणों में इस बयान का जिक्र कर रहे है और सियासी माइलेज ले रहे है।
मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो-मोदी तेरी कब्र खुदेगी के बयान से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता राजा पटेरिया ने आपत्तिजनक बयान दिया था। दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे राजा पटेरिया में कहा था कि "यह मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों को, आदिवासियों को और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या का मतलब हारने का काम"। भाजपा ने राजा पटेरिया के इस बयान को पीएम मोदी की हत्या के लिए उकसाने से जोड़ दिया था और अपने बयान के लिए राजा पटेरिया को जेल जाना पड़ा था।
मौत का सौदागर-कांग्रेस नेताओं की ओर से नरेंद्र मोदी को दिए बयान में सबसे पहला नाम सोनिया गांधी का आता है। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए सोनिया गांधी के साल 2007 में गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजप के तत्कालीन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को 'मौत का सौदागर' कहा था। गुजरात चुनाव प्रचार में सोनिया गांधी के इस बयान को नरेंद्र मोदी ने गुजरात की अस्मिता के साथ जोड़ कर पूरे चुनाव के रूख को ही मोड़ दिया था और भाजपा की बड़ी जीत हासिल हुई थी। वहीं 2014 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय सोनिया गांधी ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा था कि आप ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेंगे, जो जहर की खेती करते हैं।
नीच किस्म आदमी- 2012 के बाद साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच आदमी बताकर सीधा हमला किया। जिसका खामियाजा कांग्रेस को चुनाव में उठाना पड़ा और भाजाप ने कांग्रेस को गरीब विरोधी और पिछड़ी जाति विरोधी करार देने के साथ नरेंद्र मोदी ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया। इसके साथ मणिशंकर अय्यर ने 2014 में मोदी को चायवाला बताकर उन पर तंज कसा था।
भस्मासुर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमा में कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के हेड जयराम रमेश ने मोदी की तुलना भस्मासुर से की थी। जयराम रमेश ने कहा था कि मोदी लालकृष्ण आडवाणी को खा गए।
गंदी नाली का कीड़ा- कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने साल 2009 में नरेंद्र मोदी को गंदी नाली का कीड़ा बताया था। बीके हरिप्रसाद ने मोदी की तुलना गंदी नाली के कीड़े से करते हुए भाजपा को हराने की बात कही थी।
चौकीदार चोर हैं-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2018 के चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि चौकीदार ही चोर है। भाजपा ने इस मुद्दे को चुनाव में उठाने के साथ कोर्ट तक ले गई थी।
जवानों के खून की दलाली-2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देते हुए जवानों के खून की दलाली जैसे शब्दों का उपयोग किया था। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई थी।
मोस्ट स्टुपिड पीएम-मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले नेताओं में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का नाम भी जुड़ता है। राशिद अल्वी ने नरेंद्र मोदी को मोस्ट स्टुपिड पीएम बताया था।
तानाशाह- कांग्रेस नेता नोटबंदी पर विरोध प्रदर्शन के दौरान नरेंद्र मोदी तानाशाह बताया। इसके साथ आनंद शर्मा ने नरेंद्र मोदी को अस्वस्थ मानसिकता से पीड़ित व्यक्ति बताया था।