Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी ने बताया, कर्नाटक में भाजपा को मिलेगी कितनी सीटें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, शुक्रवार, 5 मई 2023 (15:21 IST)
Karnataka election news : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कर्नाटक की सत्तारूढ़ पार्टी को 40 की संख्या से बहुत लगाव है, इसलिए इस विधानसभा चुनाव में जनता उसे सिर्फ 40 सीटें ही देगी।
 
राहुल गांधी ने कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिए गए उस विज्ञापन का हवाला दिया जिसमें भाजपा सरकार में नौकरियों और तबादलों में घूस लेने का आरोप लगाते हुए एक ‘रेट कार्ड’ जारी किया गया है। यह विज्ञापन आज कर्नाटक के सभी प्रमुख अखबारों में छपा है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा की 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का ‘रेट कार्ड’। ‘ट्रबल इंजन’ भाजपा को 40 की संख्या से बहुत लगाव है। ऐसे में कर्नाटक की जनता उसे सिर्फ 40 सीटें ही देगी।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘रेट कार्ड’ के विज्ञापन को साझा करते हुए ट्वीट किया, 'ये दरें हैं जिनके आधार पर भाजपा ने कर्नाटक में शासन को बेच दिया। यह भाजपा है जिसका डबल इंजन ‘डेल्ही झूठ’ और ‘बेंगलुरु लूट’ है।'
 
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजरंग दल पर बैन पर बैकफुट पर कमलनाथ, कहा बैन की नहीं कोई बात, कांग्रेस कार्यालय पर CISF तैनात करने की मांग