8 अक्टूबर 2017 को सौभाग्य, ऐश्वर्य और सौन्दर्य का पर्व करवा चौथ है। सिर्फ यह एक मंत्र आपको देगा मनचाही खुशियां। सारी पूजन विधि के साथ जरूर पढ़ें इसे....
मंत्र :
'नमः शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभाम्। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे॥'
करवा चौथ व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु, अच्छा आरोग्य तथा सौभाग्य का संकल्प लेकर दिनभर निराहार रहकर उपवास करती है। इस दिन भगवान शिव तथा मां पार्वती, स्वामी कार्तिकेय तथा भगवान श्रीगणेश एवं चंद्रमा का पूजन करने का विधान है। अगर आप ऊपर दिया गया मंत्र याद न कर सकें तो करवा चौथ के दिन इन छोटे मंत्रों का जाप अवश्य करें।
करवा चौथ पर दिन भर जपें इन मंत्रों को
* पार्वतीजी का मंत्र - ॐ शिवायै नमः
* शिव का मंत्र - ॐ नमः शिवाय
* स्वामी कार्तिकेय का मंत्र - ॐ षण्मुखाय नमः'
* श्रीगणेश का मंत्र - ॐ गणेशाय नमः
* चंद्रमा का पूजन मंत्र - ॐ सोमाय नमः