प्रीति सोनी
करवा चौथ का जितना उत्साह सुहागन महिलाओं में होता है, उतनी ही खुशी पुरुषों में भी इस बात को लेकर होती है, कि कोई उनकी लंबी उम्र की दुआ करता है। इस मौके पर महिलाओं का सजना संवरना जितना जरूरी है, उतना ही जायज है पति द्वारा उन्हें प्रेम की भेंट देना। अगर आप चाहते हैं, कि उपहार चुनने के लिए आपके पास अधिक समय न हो, तो यह 5 बातें आपकी मदद करेंगी।
भई करवा चौथ आपकी लंबी उम्र और महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व है, इस मौके पर उनके लिए एक प्यारा सा उपहार तो बनता है। लेकिन जब समय कम हो तब यह सोचने वाली बात है, कि उपहार भी सुंदर हो और समय की बचत भी हो जाए।
1 ऑनलाइन खरीदारी - आज के समय में उपहार चुनने और बीवी को खुश करने में आपकी सबसे ज्यादा मदद ऑनलाइन खरीदारी से होगी। इसके माध्यम से आप न केवल अपना पसंदीदा तोहफा सही दामों पर खरीद सकते हैं, बल्कि बीवी को अचानक यह उपहार देकर खुश कर सकते हैं। वर्तमान में मौजूद ऑनलाइन शॉपिंग साइट खरीदारी के अगले दिन ही आपको सामान पहुंचा देती हैं, इसलिए यहां समय को लेकर भी कोई बंधन नहीं है।
2 मापतौल - इसका सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आप जो भी उपहार किसी एक स्थान पर पसंद करते हैं, उसकी कीमत को अन्य साइट पर भी मापतौल करके देख सकते हैं। इस तरह से आप सही कीमत में अपना उपहार प्राप्त कर सकते हैं।
3 ऑफर - त्योहारी मौसम में ऑनलाइन खरीदी का अपना ही मजा होता है, क्योंकि इस समय कई कंपनियां ग्राहकों को फायदेमंद ऑफर देती है और छूटों की भरमार होती है। ऐसे में कभी-कभी महंगी और ब्रांडेड चीजों की कीमत में काफी छूट मिल जाती है। इस तरह के ऑफर आपका फायदा करा सकते हैं। बस आपको जरूरत है, इन पर नजर रखने की।
4 बाजार जब जाएं - अगर आपको ऑनलाइन खरीदारी नहीं करनी को बाजार जाने से पहले सोच लें कि आपको लेना क्या है। साथ ही एक लिस्ट बनाकर घर से निकलें ताकि आपको व्यर्थ ही भटकना न पड़े और व्यवस्थित रूप से खरीदारी हो जाए।
5 उपयोगी हो उपहार - उपहार खरीदते समय इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें कि आप जो भी ले रहे हैं, वह उपयोग की वस्तु हो। आपकी दिए हुए किसी भी उपहार का जब इस्तेमाल होगा, तो हर बार वह आपको याद जरूर करेंगी।