Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बदलते दौर में पति भी करेंगे पत्नी के साथ करवा चौथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें बदलते दौर में पति भी करेंगे पत्नी के साथ करवा चौथ

राजश्री कासलीवाल

*  काफी क्रेज है करवा चौथ को लेकर नए वैवाहिक जोड़ों में...
 

 
नई-नवेली दुल्हनों के लिए पहली करवा चौथ के व्रत को लेकर काफी आशाएं और थोड़ी-सी घबराहट भी होती है। शादी हुए कुछ ही माह बीते होते हैं कि करवा चौथ का त्योहार आ जाता है। ऐसा कम ही होता है कि सारी लड़कियां शादी से पहले करवा चौथ का व्रत करती हैं। ऐसे में नई दुल्हन के लिए नया-नया ससुराल, नए रीति-रिवाज और नए माहौल में सामंजस्य बिठाते हुए करवा चौथ का व्रत करना बहुत मायने रखता है। 
 
आजकल एकल परिवारों के चलते ज्यादातर घरों में एक लड़का या एक लड़की का ही चलन रह गया है। इस तरह हुई परवरिश के चलते यु‍वतियों को ससुराल में एड्जस्ट करने में भी थोड़ी देर ही लगती है। ऐसे में जब त्योहार आता है और ज्यादा मालूमा‍त न होने के कारण युवतियां घबरा-सी जाती हैं, लेकिन घर में सास-ननद के होते हुए परेशान होने की कोई बात नहीं है। 
 
स्वाति ने शादी के कभी पहले कोई व्रत नहीं किया इसलिए डर रही है कि क्या पता वह यह व्रत कर भी पाएगी या नहीं? साथ ही मन में एक अलग तरह का अहसास भी है कि अब वे किसी की पत्नी हैं और व्रत के जरिए उन्हें अपने पति के प्रति अपनी भावनाओं को दर्शाने और अपने ससुराल की परंपराओं में शामिल होने का मौका मिला है जिसे वह बखूबी निभाना चाहती है। 

webdunia

 
स्वाति ने पर्व के लिए सारी तैयारियां तो पहले से ही कर ली हैं, लेकिन उसके पति ने कहा है कि अगर इस व्रत के दौरान कोई कमी रह भी जाती है तो वे इस मामले में उसका पूरा साथ देंगे। यह देखकर स्वाति को बहुत‍ अच्छा लग रहा था कि उनकी मंगल-कामना के व्रत में पति ने भी साथ देने का वादा किया है। 
 
करवा चौ‍थ के व्रत को लेकर अंकित भी कुछ कम खुश नहीं हैं। फरवरी में ही उनकी शादी हुई है। अंकित ने पहले ही तय कर लिया था कि नेहा के साथ वे भी करवा चौथ का व्रत रखेंगे। अंकित के अनुसार अब जमाना बदल गया है। पहले सिर्फ प‍त्नी ही पति की सलामती के लिए व्रत रखती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है...। अगर पत्नियां पति की सलामती के लिए व्रत रख सकती हैं, तो पतियों को भी उनके प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करने में पीछे नहीं रहना चाहिए। 
 
हालांकि अंकित का टूरिंग जॉब है, फिर भी वे चाहते हैं कि करवा चौथ पर पूरे दिन वे नेहा के साथ ही रहें और साथ-साथ ही चौथ माता से वैवाहिक जीवन की सफलता और खुशहाली के लिए कामना करें। 
 
कुछ इसी तरह का एहसास था मोनिका का जिसकी शादी अभी करीब 6-7 महीने पहले ही हुई है। मोनिका अपने पति नमन के लिए व्रत रखेगी। उसका कहना है कि यह व्रत करने की उसकी बहुत इच्छा थी, क्योंकि इस व्रत की भावना ही इतनी अच्छी है। चूंकि उनका संयुक्त परिवार है इसलिए पूजा की तैयारियों में ही पूरा दिन निकल जाएगा और भूख-प्यास का तो पता भी नहीं चलेगा।

इस अवसर पर मोनिका के साथ नमन ने भी बहुत उत्साह से करवा चौथ की सारी तैयारियां करवाईं है। इतना ही नहीं, खुद नमन भी अपनी पत्नी मोनिका के लिए व्रत रखेंगे और चांद देखने तक दोनों एक-दूजे का साथ निभाएंगे। 
 
करवा चौथ माता का यह त्योहार पति-पत्नी के प्यार को और करीब लाने में सहायता करता है ताकि ऐसे ही सब जोड़े एक-दूसरे के साथ हंसी-खुशी अपना जीवनभर साथ निभाएं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दी कविता : जलते रावण की नसीहत