वीर के निर्देशन के लिए अनिल शर्मा का नाम कैटरीना ने सलमान को सुझाया था। अब सलमान खुश हैं कि उन्होंने कैटरीना की बात मानी।
PR
’वीर’ का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है और उनके नाम की सिफारिश सलमान खान से कैटरीना कैफ ने की थी। यह पीरियड फिल्म सिनेमाघरों में 22 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।
सलमान ने इस फिल्म की कहानी वर्षों पहले लिखी थी। वे खुद फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन उनके पास वक्त नहीं था। सलमान यह फैसला नहीं ले पा रहे थे कि किस निर्देशक को वे इस फिल्म की बागडोर सौंपे जो उनकी लिखी कहानी के साथ न्याय कर सके।
सलमान की इस समस्या का समाधान ढूँढा कैटरीना कैफ ने। कैटरीना ने अनिल शर्मा के निर्देशन में ‘अपने’ में काम किया है, जिसमें तीनों देओल ने एक साथ काम किया है। कैटरीना ने सलमान को सलाह देते हुए कहा कि वे अनिल शर्मा को ‘वीर’ के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपे क्योंकि वे ‘गदर’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं, जो एक पीरियड फिल्म है।
कैटरीना की बात सलमान ने मान ली, लेकिन उनके मन में अनिल को लेकर संशय था। लेकिन अब वे अनिल के काम से बेहद खुश हैं। सलमान का कहना है कि अनिल ने उनकी उम्मीदों से बेहतर काम किया है और वे खुश हैं कि कैटरीना की सलाह उन्होंने मानी।
यदि ‘वीर’ सफल होती है तो इसका कुछ श्रेय कैटरीना को भी दिया जाना चाहिए। क्या कहते हैं सल्लू भाई।