कैटरीना कैफ : नया साल परिवार के साथ
लगातार काम कर कैटरीना कैफ थक चुकी हैं और ब्रेक की जरूरत वे महसूस कर रही हैं। छुट्टियाँ मनाने के लिए परिवार का साथ चाहिए और कैटरीना को भी अपनों की याद सता रही है। आखिर अपने तो अपने होते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर आने ही वाले हैं और इससे बढि़या मौका क्या हो सकता है। कैटरीना ने फैसला कर लिया है कि वे मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ दिनों का ब्रेक लेकर इंग्लैण्ड में अपने परिवार के पास जाएँगी और वहीं पर नए साल का स्वागत करेंगी। कैटरीना का कहना है कि वे अपनी बहनों को मिस कर रही हैं और थोड़ा वक्त उनके साथ बिताना चाहती हैं। इंग्लैंड में उन्होंने लंबा समय बिताया है और वहाँ की याद उन्हें आ रही है। कैटरीना ने अपने परिवार की खातिर दो करोड़ रुपए के उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है जो मुंबई के एक होटल ने नए साल के मौके पर ठुमका लगाने के बदले में उन्हें दिया था।