Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बचत

Advertiesment
हमें फॉलो करें बचत चुटकुले जोक्स किताब
एक आदमी बस स्टैंड पर खड़ा बस का इंतजार कर रहा था। तभी, बस आई और थोड़ी देर रुककर चल दी। वह आदमी बस पर चढ़ नहीं पाया तो बस के पीछे-पीछे दौड़ने लगा, दौड़ते-दौड़ते वह अपने घर तक पहुँच गया और घर पहुँचकर पत्नी से बोला- 'देखो मैं कितना बुद्धिमान हूँ बस के पीछे दौड़कर घर पहुँचा और 2 रपए बचाए।'
पत्नी : 'अगर तुम टैक्सी के पीछे दौड़ते तो ज्यादा पैसे बचते।'

ब्लैकबोर्ड
राजू (पिता से) : 'पिताजी! मैं क्लास में ब्लैकबोर्ड नहीं देख पाता।'
पिताजी उसे तुरंत आँखों के डॉक्टर के पास ले गए।
डॉक्टर : 'राजू! तुम्हें ब्लैकबोर्ड देखने में क्या परेशानी होती है?'
राजू : 'जी, मेरे सामने एक लंबा लड़का बैठता है।'

डॉक्टर व मरीज
डॉक्टर : 'आपकी खाँसी कैसी है?'
मरीज : 'खाँसी तो चली गई, लेकिन आँखें आ गई है।'
डॉक्टर : 'घबराइए नहीं, वे भी चली जाएँगी।'

कानून
पिताजी : 'बेटी! तुम मेरी इस कानून की किताब को चिमटे से पकड़कर क्यों ला रही हो?'
बेटी : ' पिताजी! आप ही तो कहते हैं, कि हमें कानून को हाथों में नहीं लेना चाहिए।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi