Kids Jokes %e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%81 %e0%a4%95%e0%a4%be %e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0 107042000049_1.htm

rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माँ का प्यार

Advertiesment
हमें फॉलो करें माँ प्यार जोक्स
एक लड़का रात में देर से घर लौटा।
माँ ने पूछा : कहाँ गया था।
लड़का : मैं एक फिल्म देखने गया था। 'माँ का प्यार'।
माँ : जा! डैडी के कमरे में जाकर एक और फिल्म देख 'बाप की मार' !

जो आज्ञा !
बेटे को हाथों के बल घर में घुसते देखकर बच्चूजी जोर से दहाड़े- 'बेवकूफ! यह क्या कर रहा है?'
बेटे ने मासूमियत से कहा-आपकी इच्छा का पालन कर रहा हूँ, डैडी। आपने कहा था न, अगर तू फेल हो गया, तो घर में कदम नहीं रखने दूँगा।'

हीरो !
लाली- मेरा भाई दिन में कम से कम दस बार कपड़े बदलता है।
टोनी- अच्छा! क्या उम्र होगी उसकी?
लाली- 'अभी तो कुल छह महीने का है।'

शादी
छोटा बच्चा : माँ, मैं जब बड़ा हो जाऊँगा, तो पड़ोस वाली गुड्डी से शादी कर लूँगा।
माँ : क्यों बेटे,
बच्चा : और क्या किया जा सकता है...सड़क पार करने से तो आप मुझे मना करती हैं ना!


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi