Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्‍कूल का मजा

हमें फॉलो करें स्‍कूल का मजा
Praveen BarnaleND
बच्‍चों,
अब आप लोगों के स्‍कूल खुल गए हैं। गर्मियों में खूब मौज-मस्‍ती की होगी। अब आपको फिर सुबह जल्‍दी उठकर, तैयार होकर स्‍कूल जाना होगा, पढ़ाई करनी होगी और फिर होमवर्क भी करना होगा।

स्‍कूल में तुम्‍हें अपने पुराने दोस्‍त मिलेंगे, कुछ नए दोस्‍त भी बनेंगे। कल डॉली मुझसे कह रही थी कि उसे छुट्टियाँ बहुत अच्‍छी लगती हैं और स्‍कूल जाना बिल्‍कुल नहीं।

मैंने उससे कहा कि स्‍कूल जाने में कितना मजा आता है। बस में मस्‍ती करते हुए स्‍कूल पहुँचना, क्‍लास में पढ़ाई करना, गेम्‍स के पीरियड में खेलना। यह सबकुछ आप घर में रहकर नहीं मिलता।

एक राज की बात बताऊँ। जब बच्‍चे बड़े हो जाते हैं, वो फिर से अपने स्‍कूल जाना चाहते हैं। लेकिन उन्‍हें दोबारा स्‍कूल में पढ़ने का मौका कभी नहीं मिलता है।

तो जब ये मौका मिल रहा हो तो उसका पूरा लाभ लेना चाहिए। इसलिए खुश होकर स्‍कूल जाओ, मन लगाकर पढ़ाई करो और खूब जमकर खेलो भी।

आपकी दीदी
नूपुर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi