Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बच्चों के अटपटे सवाल, सांता के चटपटे जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें बच्चों के अटपटे सवाल, सांता के चटपटे जवाब
प्रस्तुति : निवेदिता भारती 


 
सांता से आप कई सवाल पूछना चाहते होंगे। आप जैसे कुछ बच्चों ने सांता से कुछ सवाल पूछे और सांता ने उन सभी के जवाब भी दिए। तो जानते हैं क्या पूछा बच्चों ने और क्या जवाब दिए सांता ने। 
 
जॉनी: अगर किसी घर में चिमनी न हो तो?
सांता : हो हो हो!!! अगर किसी घर में चिमनी न हो तो मैं अपने जादुई धुएं से चिमनी बना लेता हूं। यह चिमनी मेरे जाने के साथ ही गायब हो जाती है। 
 
रॉनी : अगर हम घर बदल दें तो?
सांता : हो हो हो!!!  मैं जादू से तुम्हारा घर खोज लूंगा। 
 
लियो: रेनडियर उड़ते कैसे हैं?
सांता: रेनडियर एक खास किस्म का कॉर्न खाते हैं जिससे उनमें उड़ने की ताकत आती है। 
 
लिसा: सांता आपको दुनिया के सारे बच्चों की भाषा कैसे समझ आती है?
सांता: हो हो हो!!! जादू से । 
 
कैंडी: आपको खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
सांता: मुझे आप बच्चे क्रिसमस के दिन जो कुकिज और दूध का ग्लास मेरे लिए रखते हो, बहुत पसंद है।  
 
काइली: आपको कुकिज के अलावा क्या पसंद है?
सांता: आप क्रिसमस के दिन अपनी पसंद की जो भी चीज मेरे लिए प्यार से छोड़ देते हो, मुझे बहुत पसंद आती है। 
 
जूली: सांता आप क्रिसमस की एक रात में पूरी दुनिया के बच्चों को गिफ्ट कैसे बांट लेते हैं?
सांता: रेनडियर बहुत तेज उड़ते हैं और जादू से सब हो जाता है। 
 
 
webdunia


 


नूरी: सांता आप अपनी गाड़ी में इतने सारे तोहफे कैसे रख लेते हैं?
सांता: हो हो हो!! बेटा मेरा खिलौनों का बैग जादुई है। इस बैग इतना गहरा है कि इसका तल तक पहुंचना नामुमकिन है। इस तरह से सारे तोहफे इसमें आ जाते हैं। 
 
सैंडी: आप इतनी पतली चिमनी में कैसे आ जाते हैं?
सांता: मैं अपनी नाक की बाईं तरफ दबाता हूं और चिमनी के आकार जितना छोटा हो जाता हूं। फिर गिफ्ट रखकर मैं अपनी नाक की दाईं तरफ दबाकर अपने पुराने आकार में वापस आ जाता हूं। 
 
रिशिता: सांता क्या आपके बच्चे हैं?
सांता: हो हो हो!! हां बेटा, संसार के सभी बच्चे मेरे ही तो बच्चे हैं।
 
युनिटा: सांता मैं जो भी मांगू, क्या आप मुझे वही तोहफा देंगे?
सांता: हां बेटे, लेकिन अगर आपकी उम्र के हिसाब से वह ठीक होगा तो ही । 
 
रुही: सांता आपकी लाल ड्रेस कहां से आती है?
सांता: हो हो हो!! मिसेज सांता इसे सिलती हैं।
 
चिराग: क्या आपको बर्फीले मौसम में आपकी गाड़ी चलाने में दिक्कत होती है?
सांता: बच्चों मेरे पास एक खास नार्थ पोल फ्रोस्टी-वेदर-रीडर-मीटर है। मैं हमेशा बर्फीले मौसम के लिए तैयार रहता हूं।
 
नफीसा: सांता, आपकी हॉबिज क्या हैं?
सांता: मुझे बच्चों के साथ घर के अंदर और बाहर खेले जाने वाले गेम्स पसंद हैं। मुझे नए-नए खिलौनों से खेलना बहुत पसंद है। 
 
शबाना: आपका सूट लाल क्यों है?
सांता: बर्फ के मौसम में भी आप लोग मुझे देख सकें। 
 
 
webdunia


 


रिहान: सांता, रेनडियर्स के नाम किसने रखे?
सांता: हो हो हो!! मैने और मिसेज सांता ने उनके नाम रखे हैं। हमने हमारे एल्व्स के भी नाम रखे हैं। 
 
उदित : आप नार्थ पोल पर क्यों रहते हैं?
सांता: बच्चों साल भर हमारे घर पर आपके लिए तोहफे बनने का काम चलता है तब कहीं जाकर आपके मनपसंद तोहफे तैयार हो पाते हैं। काम के लिए नार्थ पोल सबसे ज्यादा शांतिप्रिय जगह है। वहां रहना हम सभी को बहुत पसंद है। 
 
अनुकृति: सांता, क्या आप कभी दुखी होते हैं?
सांता: हां बच्चों, जब अच्छे बच्चे खराब व्यवहार करते हैं तब मुझे बहुत दुख होता है। 
 
सोना: आपके साथ कितने एल्व्स रहते हैं?
सांता: बच्चों मेरे साथ अनगिनत एल्व्स रहते हैं। आपके लिए तोहफे बनाने का और नार्थ पोल की सफाई का काम एल्व्स की मदद से ही तो हो पाता है।
 
जैनी: आपको सबसे ज्यादा कौन सा म्यूजिक पसंद है?
सांता: मुझे क्रिसमस सोंग्स बहुत पसंद हैं। 
 
शिवांगी: रेनडियर्स को क्या खाना पसंद है?
सांता: बच्चों रेनडियर्स गाजर और शक्कर के क्यूब्स खाना बहुत पसंद करते हैं। 
 
टॉम: क्या आप सच में बच्चों के पत्र पढ़ते हैं।
सांता: हो हो हो!! मुझे आपके पत्र इतने पसंद हैं कि मैं सारे पत्र जरूर पढ़ता हूं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi