गणेशोत्सव : बचाएं जीव-जंतुओं की जान
इन दिनों गणेशोत्सव का त्योहार चल रहा है तो आप लोग बहुत खुश होंगे। गणेशोत्सव के यह दस दिन बच्चों के लिए मौज-मस्ती और धमाल से भरे होते हैं। आप लोगों ने भी अपने घर और मोहल्लों में भगवान गणेश की स्थापना तो जरूर की होगी। भगवान गणेश की ज्यादातर प्रतिमाएं प्लास्टर ऑफ पेरिस नाम के पदार्थ से बनी होती हैं। इन मूर्तियों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए ऑइल पेंट से रंगा-पोता जाता है। गणेशोत्सव के बाद हम लोग इन प्रतिमाओं को नदी, तालाब, कुएं या समुद्र में विसर्जित कर देते हैं।