Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झंडा ऊँचा रहे हमारा

हमें फॉलो करें झंडा ऊँचा रहे हमारा
NDND
बच्‍चों,
इन दिनों आप स्‍वतंत्रता दिवस की तैयारियाँ करने में व्‍यस्‍त होंगे। वैसे भी स्‍वतंत्रता दिवस मनाने का सबसे ज्‍यादा जोश हम बच्‍चों में ही तो होता है। 15 अगस्‍त को आप लोग झंडा तो जरूर खरीदते होंगे।

हमारे चिंटू ने पिछले साल पन्‍द्रह अगस्‍त को झंडा खरीदकर अपनी सायकल पर लगाया। थोड़ी देर के बाद चिंटूजी अपनी मस्‍ती में मस्‍त हो गए और झंडा सड़क पर गिर गया। चिंटू को इस बात का ध्‍यान तक नहीं रहा कि झंडा नीचे गिर गया है। इतने में उसकी मम्‍मी ने झंडे को उठाकर चिंटू को समझाया।

तिरंगा झंडा हमारे देश का राष्‍ट्रीय ध्‍वज है, इसलिए इसे खरीदने के बाद सावधानी से सँभालना चाहिए। एक बात याद रखना झंडे को कभी जमीन पर नहीं गिराना। झंडा कोई खेलने की चीज नहीं है, झंडे से अपने दोस्‍तों के साथ खेलना या उसके साथ मस्‍ती करना गलत बात है।

आप झंडे को लहराएँ, उसे घर में लगाएँ, दोस्‍तों को दें पर ऐसा कुछ भी ना करें, जिससे झंडे का अपमान हो।

आप सब बच्‍चों कस्‍वतंत्रतदिवस की शुभकामनाएँ।

आपकी दीदी
नूपुर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi