Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गर्मी मई की जून की

Advertiesment
हमें फॉलो करें गर्मी मई की जून की
webdunia

प्रभुदयाल श्रीवास्तव

आई चिपक पसीने वाली,
गर्मी मई की जून की।

चैन नहीं आता है मन को,
दिन बेचैनी वाले।
सल्लू का मन करता कूलर,
खीसे में रखवाले।
बातें तो बस उसकी बातें,
बातें अफलातून की।

दादी कहतीं सत्तू खाने,
से जी ठंडा होता।
जिसने बचपन से खाया है,
तन-मन चंगा होता।
खुद ले आतीं खुली पास में,
इक ुकान परचून की।

बोले पापा इस गर्मी में,
हम शिमला जाएंगे।
वहीं किसी भाड़े के घर में,
सब रहकर आएंगे।
मजे-मजे बीतेगी सबकी,
छुट्टी बड़े सुकून की।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi