Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चंदा चुपके छुपके

Advertiesment
हमें फॉलो करें चंदा चुपके छुपके
चंदा चुपके छुपके बैठा छज्जे पे
उसको ढूँढ रहे हैं तारे दरवज्जे पे

चंदा चुपके छुपके बैठा हरे खेत में
उसको ढूँढ रहे हैं तारे बालू रेत में

चंदा चुपके छुपके बैठा गाड़ी में
उसको ढूँढ रहे हैं तारे उधर पहाड़ी में

चंदा चुपके छुपके बैठा घास में
उसको ढूँढ रहे हैं तारे नदी बनास में
-----------
मुनिया का नाटक

बनठन पानी लेने को चली है रानी मुनिया
मुनिया का नाटक देखे दुनिया
मुनिया और झुनिया नाटक में जा रही पानी को,
चलने को आवाज लगा रही चुनिया रानी को।
चुनिया बोली रुको बहन, दुह आऊँ गैया को,
पलना में झुलना दे आऊँ रोते छैया को।

मुनिया बोली बहन साँझ ढलती ही जा रही है
वापस भी आना है तू क्यों देर लगा रही है।
घर के भीतर से चुनिया बोली आऊँ-आऊँ,
चिल्लावेंगे बहुत ससुर हुक्का भर आऊँ।

झुनिया बोली बहना चुनिया नदी दूर भारी,
रस्ते में लेगी घेर रात ये काली अँधियारी।
आ गई चुनिया संग तो जोड़ी मिल गई तीनों की,
बीती बातें की जी भर तीनों ने महीनों की।

आते-आते जब तीनों को हो गई इतनी देर,
रोने लगे सियार हो गया चारों ओर अँधेर।
मुनिया, चुनिया, झुनिया तीनों घर के घेरे में,
जाती हुई दिखी फिर गुम हो गई अँधेरे में।

(दोनों कविताएँ प्रभात ने भेजी जयपुर से।)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi