Select Your Language
फुलझड़ी
बमों से तो वैसे ही हम डरते हैं, अनार से भी बचना चाहिए। फूल बरसाते-बरसाते कब इसका मिजाज बिगड़ जाए और फट पड़े, कहा नहीं जा सकता। बेहतर है इसे दूर से ही जलाएँ फुलझड़ी। दवाली मनाओसीमा पांडे 'सुशी' आई दिवाली छम्मू खुशकुछ बम छूटे कुछ बम फुस्सजब अनार में लगाई फुलझड़ीताली बजाती गुड़िया खड़ीगुड्डू ने जब बम फोड़ादुम दबा के मोती दौड़ाहँस के सब दिवाली मनाओखूब हँसो और सबको हँसाओमोमबत्ती और दीए जलाओदिवाली मनाओ-दिवाली मनाओ।