- ओमप्रकाश बजाज
आदत बना लो
हमेशा मुस्कुराने की।
कठिनाई परेशानी में
किसी के काम आने की।
परिश्रम से कर्तव्य से
जी न चुराने की।
जरा-जरा सी बात पर
हल्ला न मचाने की।
निन्दा न करने की
चुगली न करने की।
किए हुए वादे को
हमेशा निभाने की
-----------
फैशन
फैशन के पीछे न दौड़ो
अपनी परंपराएँ न तोड़ो।
अंधी नकल न करो किसी की
अलग पहचान बनाओ अपनी।
अपनी सुविधा का रखो ध्यान
दिखावे में न समझो शान।
चकाचौंध से न भरमाओ
चमक दमक से ठगे न जाओ।
खानपान रहनसहन पहनावा
जितना सादा उतना ही अच्छा।
साभार : स्नेह