तुम मौसम की रानी हो अद्भुत एक निशानी हो ॥ रूप रंग में बढ़ चढ़ कर तुम बच्चों के लिए कहानी हो ॥ दूर देश से उड़ के आती ।। बच्चों के तुम मन को भाती ॥ वन उपवन में उड़ उड़ करके ॥ सब जगह की सैर कर आती ॥ शोभा बनती जगह-जगह तुम ॥ लगती कितनी प्यारी हो ॥