Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बालगीत : कान दीवारों के भी होते...

हमें फॉलो करें बालगीत : कान दीवारों के भी होते...
webdunia

प्रभुदयाल श्रीवास्तव

बालगीत था लिखा रघु ने,
बैठ नदी के तीरे।
 

 
डरते-डरते बाथरूम में 
गाया धीरे-धीरे।
 
था स्वभाव का वह संकोची,
बाहर कह ना पाया।
भनक न पड़ जाए लोगों को,
छुप-छुपकर था गाया।
 
यही गीत, पर जब मित्रों ने,
उछल-उछलकर गाया।
'निकले बहुत छुपे रुस्तम हों',
कहकर उसे चिढ़ाया।
 
बाथरूम पर गौर किया तो,
अजब बात यह पाई।
दीवारों में कान लगे थे,
दिए साफ दिखलाई।
 
बात अचानक दादाजी की,
याद उसे तब आई।
'कान दीवारों के भी होते,
बिलकुल सच है भाई।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी को मलेशिया की राजदूत नामित किया