- कैलाश यादव 'सनातन'
श्री गणेशाय नमः
हर हाल गजानन साथ मेरे...,
हर दुःख का निवारण हाथ तेरे।
हर युग में सदा, हर काल सदा...,
कण-कण शुभता का भाव भरे।
हर हाल गजानन साथ मेरे...,
हर दुःख का निवारण हाथ तेरे।
जनम के पाप मेरे,
तू सद्कर्मों से दूर करे।
जन्मों का बिगड़ा भाग्य मेरा,
तू पलभर में सौभाग्य भरे...।
हर हाल गजानन साथ मेरे...,
हर दुःख का निवारण हाथ तेरे।
हे गणनायक, सिद्धिविनायक,
मेरे सब संताप हरे।
भक्तिभाव भर मेरे अंतर...,
मन का तम, पलभर में हरे।
हर हाल गजानन साथ मेरे...,
हर दुःख का निवारण हाथ तेरे।
गौरी-पुत्र के संग शारदा,
मां कमला भी साथ रहे।
शिवशक्ति वरदान है तुझको,
जग का सदा कल्याण करे...।
हर हाल गजानन साथ मेरे...,
हर दुःख का निवारण हाथ तेरे।
तुझको आज मनाते भगवन्,
हम-सब तेरे द्वार खड़े।
दर्शन दे-दे आज गजानन,
तू ही अब कल्याण करे...।
हर हाल गजानन साथ मेरे...,
हर दुःख का निवारण हाथ तेरे।