मजेदार बाल कविता : दादीजी की दौड़...
दादीजी ने कल दौड़ी थी,
सौ मीटर की दौड़।
एक लाइन में खड़ी हुई थी,
दस बूढ़ी महिलाएं।
इंतजार था विहसिल बजे और,
कसकर दौड़ लगाएं।
कौन आएगा अव्वल उनमें,
लगी हुई थी होड़।
विहसिल बजी तो सारे धावक,
पग सिर पर रख भागे।
सबने देखा मेरी दादी,
दौड़ रही थी आगे।
सभी दौड़ने वालों में थी,
वह सबसे बेजोड़।
दादी आई प्रथम दौड़ में,
उनको मिली बधाई।
और पुरस्कृत हुईं, दी गई,
उनको गरम रजाई।
कड़क ठंड में ओढ़ेंगे हम,
बच्चे बूढ़े प्रौढ़।
अगला लेख