Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बच्चों की मजेदार कविता : दर्जी और हाथी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बच्चों की मजेदार कविता : दर्जी और हाथी

कृष्ण वल्लभ पौराणिक

बहुत पुरानी एक कहानी
हाथी बहुत बड़ा था
जब चलता था कभी सड़क पर
सूंड उठा बढ़ता था ...1
एक सड़क पर इक दर्जी था
कपड़े था वह सीता
हाथ रोज निकलता था जब
दर्जी लड्डू देता ...2
 
सूंड सिरे पर रख लड्डू को
उसको चट खा जाता
उठा सूंड सलामी देता
फिर आगे बढ़ जाता ...3
 
गुस्से में दर्जी था इक दिन
दिया न लड्डू उसको
और चुभो दी नोंक सुई की
हाथी सूंड नरम को ...4
 
दु:खी हुआ था हाथी मन में
बोला कुछ ना उसको
नहीं सलामी दी फिर उस दिन
पहुंचा सरवर तट को ...5
 
खूब नहाया जल में घुसकर
हाथी उस‍ दिन मन से
और भरा कीचड़ का पानी
खींच सूंड में चट से ...6
 
निकला हाथी उसी सड़क से
पहुंचा दर्जी के घर
फेंका गंदा पानी उसने
अपनी सूंड उठाकर ...7
 
नए सिले कपड़े लटके थे
घर की दीवारों पर
मैले पानी की धारा से
बिगड़े गंदे होकर ...8
webdunia
बदला लेकर खुश था मन में
वह हाथी था न्यारा
दु:खी हुआ दर्जी घटना से
क्या करता बेचारा ...9
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुलबुली चंचल कविता : चींटी और चिड़िया