Select Your Language
बाल कविता : मेरा बचपन...
बचपन रंग-रंगीला है,
कितना लगे सुरीला है।
नन्ही के संग दौड़ा-दौड़ी,
मुन्नी के संग कान मरोड़ी।
तितली के पीछे दौड़ा मैं,
मछली के पीछे तैरा मैं।
मेरा पाजामा ढीला है,
बचपन रंग-रंगीला है।
नानी का मैं सबसे प्यारा,
दादी का मैं राजदुलारा।
जब भी पापा ने डांट लगाई,
दादा ने की उनकी खिंचाई।
मेरा चेहरा भोला है,
बचपन रंग-रंगीला है।
चलो नदी में कूद लगाएं,
पेड़ों पर झट से चढ़ जाएं।
चलो आम पर पत्थर मारें,
करें जोर से चीख-पुकारें।
खेत में सरसों पीला है,
बचपन रंग-रंगीला है।
चलो पानी में नाव चलाएं,
कान पकड़कर दौड़ लगाएं।
कक्षा में हम धूम मचाएं,
इसको पीटें, उसे नचाएं।
देखो मिट्ठू बोला है,
बचपन रंग-रंगीला है,
कितना लगे सुरीला है।
अगला लेख