ढूंढ लिया एक साथी हमने,
खोज लिया एक यार।
बहुत ही प्यारा सबसे न्यारा,
वह है बडा होशियार।
हर सवाल का हल बतलाता,
मुश्किल सारी ही सुलझाता।
काम कहे जो भी, करने को
है झटपट तैयार।
जान लिया क्या आप सभी ने,
उसी मित्र का नाम?
माउस पर क्लिक करते ही,
करता कम्प्यूटर काम।
साभार- देवपुत्र