Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पितृ दिवस पर कविता : मैं एक छोटा बच्चा हूं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fathers Day par Kavita
webdunia

राकेशधर द्विवेदी

मैं एक छोटा बच्चा हूं
 
मेरे प्यारे पापा हैं
मेरी प्यारी मम्मा है
 
जब मैं आंखें खोलता हूं
पापा को घर में नहीं पाता हूं
 
मम्मी धीरे से समझाती
पापा ऑफिस चले गए
 
जब तक मैं जगता हूं
पापा वापस घर नहीं आते हैं
 
मेरे सो जाने पर
पापा थके-मांदे आ जाते हैं
 
फिर धीरे से पप्पी ले
सोने चले जाते हैं
 
न वो पिज्जा हट ले जाते हैं
न वो बर्गर खिलाते हैं
 
वीडियो गेम की कौन कहे
घुम्मी भी नहीं ले जाते हैं
 
मैं मम्मा से पूछता हूं
पापा कब मेरे संग खेलेंगे
 
मम्मा धीरे से समझाती
वो तो संडे को मिल पाएंगे
 
मैं धीरे से कहता हूं
ये पापा संडे वाले हैं
 
संडे जल्दी से आ जाओ
पापा से पूरे दिन मिलाओ
 
पिज्जा हट और मैकडोनल में
पूरे दिन पापा के साथ बिताओ। 

ALSO READ: Fathers Day Slogans : फादर्स डे पर 10 बेहतरीन स्लोगन, यहां पढ़ें


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसे करें अपने outfit के साथ सही handbag को choose