Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सर्दी के दिनों पर चटपटी कविता : शीत लहर के पंछी

हमें फॉलो करें सर्दी के दिनों पर चटपटी कविता : शीत लहर के पंछी
webdunia

प्रभुदयाल श्रीवास्तव

शीत लहर के पंछी आ गए,
रुई के पंखे लगा-लगा कर। 
 
चारों तरफ धुंध दिन में भी,
कुछ भी पड़ता नहीं दिखाई।
 
मजबूरी में बस चालक ने,
बस की मस्तक लाइट जलाई।
 
फिर भी साफ नहीं दिखता है,
लगे ब्रेक, करते चीं-चीं स्वर।
 
विद्यालय से जैसे-तैसे,
सी-सी-करते आ घर पाएं।
 
गरम मुंगौड़े, आलू छोले,
अम्मा ने मुझ को खिलवाएं।
 
सर्दी मुझे हो गई भारी,
बजने लगी नाक घर-घर-घर।
 
अदरक वाली तब दादी ने,
मुझको गुड़ की चाय पिलाई।
 
मोटी-सा पश्मीनी स्वेटर,
लंबी-सी टोपी पहनाई।
ओढ़ तान कर सोए अब तक,
पापा को भी हल्का-सा ज्वर।

ALSO READ: बाल गीत : कड़क ठंड में मौज

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Janki jayanti 2020 : माता सीता के भाई बहन कौन थे?