Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कहानी : रोटी का सफर

बाल कहानी : कहां से आई रोटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कहानी रोटी का सफर
- अक्षत जैन

FILE


मां मुझे रोटी दो। अरे बेटा आकर ले जाओ। ठीक है। अक्षत ने कहा। पर यह क्या हुआ, जैसे मैं रोटी लेने जा रहा था, रोटी ने मुझे हाथ हिलाकर अपनी ओर आकर्षित किया और कहा- अरे अक्षत, मुझे खाने से पहले मेरी बनने की कहानी तो सुन लो।

अक्षत ने कहा- ठीक है सुनाओ।

webdunia
FILE


मेरे जन्म की कहानी गेहूं से शुरू होती है। किसान दादा ने मुझे उगाया और मैं बड़ा होता गया। अपने परिवार वालों के साथ रहता था। पर एक दिन क्या हुआ, किसान दादा ने मुझे मेरे परिवार वालों से अलग कर दिया और एक अंधेरी कोठरी में डाल दिया। पर सच कहूं मैं बहुत डर गया था।

फिर एक दिन मैंने खुद को एक ठेले पर पाया और मैं सोचने लगा कि कोई मुझे लेने कब आएगा और इस उदासीन जगह से ले जाएगा। तभी तुम्हारी मां दूसरी ओर से आईं, मुझे खरीदा और घर पर ले आईं और एक लंबे-चौड़े डिब्बे में डाल दिया।

webdunia
FILE


एक दिन तुम्हारी मां ने मुझे उठाया और खूब ठंडे पानी से नहला दिया। कितना ठंडा पानी था पर तुम्हारी मां बहुत अच्छी है। उन्होंने मुझे झट से उठाया और अच्छी गरम-गरम धूप में मुझे सुखाया और ठंडी में तो कितना अच्छा लगता है धूप में सोना? है न!

फिर एक दिन मां मुझे एक जगह लेकर गई, उधर तुम्हारी मां ने मुझे एक चक्की में डाल दिया। पर तुम्हारी मां बहुत अच्‍छी हैं। मुझे लगा था कि वे मुझे घुमाने लाई हैं, पर यहां तो उलटा ही हो गया। उसके बाद मैं चक्की में इतना घूमा कि मुझे तो चक्कर आने लगे। पर अरे! यह क्या हुआ? मैं तो एकदम गोरा हो गया। ऐसा लग रहा था जैसे खूब सारा पावडर लगाकर आया हूं।

webdunia
FILE


फिर मां मुझे अपने घर लाई और उन्होंने मुझे ठंडे पानी के साथ मिलाया और उसके बाद मुझे बेलन से इतना चपटा किया कि मुझे ऐसा लगा कि मैंने दुबले होने की दवा ले ली हो। फिर तुम्हारी मां ने मुझे गरम तवे पर डाला, अरे बाप रे! मेरे पैरों में चटके ही लगे जा रहे थे फिर उन्होंने मुझे आग पर डाला।

मैं तो जलने लगा फिर मां ने मेरे ऊपर बहुत सारा घी डाला। आ... हा... हा...। घी की खुशबू से तो मेरा दिल खुश हो गया, फिर मैं तुम्हारी थाली में आई। मुझे खुशी है मैं अपने परिवार के लिए तो नहीं, किसी इंसान के पेट भरने के काम तो आई।

साभार- देवपुत्र

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi