एविन डुगास ऐसी महिला है जिसके बालों की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है। आपको इनके बाल देखकर लगेगा कि इतने लंबे बाल तो हर किसी के हो सकते हैं तो आप ठीक सोच रहे हैं पर अफ्रीकन लोगों के बाल सामान्य तौर पर इतने लंबे नहीं होते। वे घुंघराले और छोटे होते हैं और एविन के बाल 4 फुट की ऊंचाई तक बढ़ गए हैं और इसलिए वे चर्चित हो गईं। एविन का कहना है कि इन लंबे बालों के कारण कुछ परेशानी भी होती है।
जैसे जब कार में बैठो तो ये बाल बहुत अड़ते हैं। इसके अलावा चिड़िया वगैरह से भी एविन को बचकर चलना पड़ता है। पर एविनइन घने-घने बालों का एक फायदा बताते हुए कहती हैं कि मुझे नींद आने पर तकिए की जरूरत नहीं पड़ती। बात सच भी है भई।