ओवेन हुक की उम्र अब 72 साल है। जब वे 15 साल के थे तब उनका मन स्कूल से उचट गया और वे एक किराना दुकान पर काम करने लगे। इसी उम्र में उन्हें साइकिल चलाने का शौक भी लगा। उन्होंने 36 महीने की किस्त पर एक साइकिल खरीदी। इसी दिन से यह साइकिल उनकी दिनचर्या का एक अनिवार्य हिस्सा बन गई और पिछले 57 सालों से यह साइकिल उनके पास है।
आज भी वे दिन में दो बार इस पर आधा-आधा मील की यात्रा करते हैं। अब दादा बन चुके ओवन कहते हैं कि इस साइकिल के साथ उनकी दोस्ती बहुत पक्की है और अब इसे छोड़ पाना मुश्किल है। ओवेन की साइकिल की चमक-दमक अब भी बरकरार है। इतने सालों में बस एक बार उस पर रंग करवाने की जरूरत आई थी। ओवेन अब एक स्कूल के प्रभारी हैं और आज भी अपनी साइकिल पर स्कूल तक जाते-आते हैं।