स्लाइडेल (लुसिआना ला)। इन दिनों यहाँ माता-पिता को याद करना पड़ रहा है कि कहीं पिछले सप्ताह उनके बच्चों के पास से किसी तरह के अचार या मिर्च की खुशबू तो नहीं आ रही थी। पुलिस ने उन्हें चेताया है कि अपने बच्चों के कमरे से अगर बहुत सारी कैंडी बरामद होती हैं तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें।
इस तरह की बात सुनकर माता-पिता भी चौंके कि आखिर पुलिस अचार और कैंडी से क्या जानना चाहती है। तो पूरा मामला यह है कि कि पिछले दिनों यहाँ हुई एक चोरी में चोरों ने खूब अचार-मिर्च खाई और बिखराई भी। वे १ हजार से ज्यादा कैंडी और कुछ सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलें भी चुराकर ले गए। पुलिस अनुमान लगा रही है कि अचार और कैंडी के चोर बड़ी उम्र के नहीं बल्कि बच्चे ही हो सकते हैं और इसलिए उन्होंने सभी अभिभावकों को आगाह कर दिया है।