इंग्लैंड। एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर एक ग्राहक टेलीविजन खरीदने पहुँचा। मौजूद उत्साही सेल्समैन ने ग्राहक से बातचीत शुरू की। सेल्समैन ने ग्राहक को एक प्लाज्मा टीवी दिखाई।
टीवी की बहुत-सी खूबियाँ बताने के बाद सेल्समैन ने कहा कि आपको प्लाज्मा टीवी ही खरीदना चाहिए क्योंकि इसकी स्क्रीन बहुत मजबूत होती है और किसी से टकराने पर भी स्क्रीन के टूटने का डर नहीं रहता। यह कहते हुए सेल्समैन ने अपने हाथ से टीवी पर चोट करके उदाहरण देना चाहा। एक... दो और तीसरी बार में जब सेल्समैन ने टीवी की स्क्रीन पर चोट मारी तो स्क्रीन टूट गई।
एक तो नुकसान हुआ, ऊपर से ग्राहक के सामने सारा इंप्रेशन खराब। अब ऐसी स्थिति में क्या किया जाए। बेचारा सेल्समैन। अपनी तरफ से कुछ ज्यादा ही कोशिश कर बैठा। कभी-कभी उत्साह में ऐसे नुकसान उठाने ही पड़ते हैं।