Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुछ तो रखा है नाम में

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुछ तो रखा है नाम में
NDND
कई बच्चे बड़े होने के बाद अपने नाम से खुश नहीं होते। अपने माता-पिता से नाराज होते हैं कि उनका नाम ये ही क्यों रखा, वो क्यों नहीं?

न्‍यूजीलैंड में रहने वाले पॅट और शीना व्हिटन का बेटा बड़ा होने के बाद पता नहीं क्या करेगा, क्योंकि उसके माता-पिता उसका नाम फोर-रियल रखने जा रहे हैं।

अभी तो नगर निगम के दफ्तर ने यह नाम रजिस्टर में दर्ज करने से इंकार कर दिया है। उनके हिसाब से ऐसे अटपटे नाम का कोई अर्थ ही नहीं निकलता।

पॅट और शीना का कहना है कि दुनिया के ज्यादातर नामों का कहाँ कोई अर्थ निकलता है। फिर यह बच्चा हमारे लिए फॉर रियल यानी एक सच है। वैसे भी हम बच्चे का नाम एडोल्फ हिटलर तो नहीं रख रहे हैं, जिसे सुनकर दूसरों को बुरी बातों की याद आए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi