Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुड़ैल का चयन हो गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें चुड़ैल का चयन हो गया
इंग्लैंड। पिछले दिनों सोमरसेट में बहुत सारी चुड़ैल एक साथ दिखाई पड़ी। दूर देशों से तकरीबन ३०० चुड़ैल यहाँ सज-धजकर आई थी ताकि वे नौकरी पा सके। और इसमें सबसे डरावनी चुड़ैल निकली कार्ला कैलेमिटी। उसे जज के एक पैनल ने पसंद किया है। जज की पैनल का कहना है कि कार्ला में चुड़ैल वाला एक्स फैक्टर है। ये तमाम बातें गप नहीं बल्कि सच हैं।

सोमरसेट में वूकी होल गुफाओं में पर्यटकों को लुभाने के लिए इस तरह की नौकरी का विज्ञापन निकला और फिर बहुत सी उम्मीदवार उसमें अपनी किस्मत आजमाने पहुँच गई। पिछले दिनों जब यह विज्ञापन निकला तो उसकी काफी चर्चा रही। महिला उम्मीदवारों में बतौर चुड़ैल नियुक्ति पाने के लिए जबर्दस्त उत्साह था।

कुल २३१९ लोगों ने आवेदन किए, जिनमें अच्छी खासी बैंक की नौकरी करने वाली महिलाएँ भी शामिल थी। अब जल्दी ही जेन ब्रेनर से कार्ला अपनी जगह ले लेगी। रियल इस्टेट एजेंट की भूमिका निभाने वाली कार्ला खुशी से कहती है कि वह सबसे आकर्षक चुड़ैल बनकर दिखाएँगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi